लाइव न्यूज़ :

Cyclone Nisarga: खुले में पड़ा गेहूं बर्बाद, नरोत्तम मिश्रा बोले- सरकार खरीदेगी, कमलनाथ ने कहा-सारे दावे हवा-हवाई, जमीन पर कुछ नहीं

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 5, 2020 16:08 IST

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बयान में प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा गया, खुले आसमान के नीचे पड़ा लाखों मीट्रिक टन गेहूं भीग गया है, खराब हो गया है.

Open in App
ठळक मुद्देदेश भर में निसर्ग तूफान की चेतावनी व प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी को भी सरकार ने नजरअंदाज किया.प्रदेश के कई जिलों में पिछले 2 दिन से जारी बारिश से खुले में पड़ा यह लाखों मीट्रिक टन गेहूं व चना भीग गया.

भोपालः निसर्ग तूफान के असर के कारण पिछले 2 दिनों से राज्य के अधिकांश हिस्सों में हुई बरसात के कारण खुले में रखा किसानों और सरकार का गेहूं भीगकर खराब होंने की स्थिति में पहुंच गया है.

इसके साथ ही गेहूं खरीदी के लिए सरकारी उपार्जन केन्द्रों पर लाइन में लगे किसानों का गेहूं भी भीग गया है. भीगे गए गेहूं की खरीदी उपार्जन केन्द्रों पर नहीं हो रही है. वही राज्य के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सरकार किसानों का भीगा हुआ गेहूं भी खरीदेगी.

निसर्ग तूफान के कारण खुले में पड़े गेहूं खराब होने को लेकर प्रदेश में राजनीति प्रारंभ हो गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बयान में प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा गया, खुले आसमान के नीचे पड़ा लाखों मीट्रिक टन गेहूं भीग गया है, खराब हो गया है.

जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है, बड़ी बर्बादी हुई है. देश भर में निसर्ग तूफान की चेतावनी व प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी को भी सरकार ने नजरअंदाज किया, जिससे यह नुकसान हुआ है, इसकी जिम्मेदार सरकार है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में निसर्ग तूफान की चेतावनी और उसके कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद इस लाखों मीट्रिक टन गेहूं के परिवहन व भंडारण की सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं. इन्हें सुरक्षित गोदामों व वेयर हाउस तक नहीं पहुंचाया गया.

प्रदेश के कई जिलों में पिछले 2 दिन से जारी बारिश से खुले में पड़ा यह लाखों मीट्रिक टन गेहूं व चना भीग गया, खराब हो गया. इससे करोड़ों रुपए की बबार्दी हुई, इसकी जवाबदार सरकार है. जिसने समय पर मिली तमाम चेतावनियो को भी नजरअंदाज किया, जमकर लापरवाही बरती.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि जब तक सभी किसानों का पूरा गेहूं नहीं खरीद लिया जाता, तब तक खरीदी चालू रहे. खरीदी केंद्रों पर जो खरीदी बंद पड़ी है, उसे चालू किया जावे, खरीदी केंद्रों पर बारदानों की कमी दूर की जावे, अव्यवस्थाओं को दूर किया जावे.

बारिश में भीगा किसान का गेहूं भी खरीदा जावे. आपने कहा कि जिन किसानों की खरीदी केंद्रों पर उपज बेचने के दौरान अभी तक मौत हुई है, उनके परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जावे. गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोपों का जबाव देते हुए कहा प्रदेश इधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश में गेहूं की खरीदी बंद हो चुकी है. जो 5-6 जिले कोरोना से ज्यादा प्रभावित हैं. वहां खरीदी की अवधि बढ़ाई गई थी वह भी आज शाम समाप्त हो जाएगी. गेहूं को लेकर  उपार्जन केंद्रों पर पहुंचे किसानों का गेहूं यदि बारिश में भीगा गया है तो वह भी सरकार खरीदेगी. 

टॅग्स :मध्य प्रदेशकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)ज्योतिरादित्य सिंधियाकमलनाथशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा