लाइव न्यूज़ :

Kanpur Encounter: प्रियंका गांधी का हमला- 'यूपी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं', सपा ने कहा- ये 'रोगी सरकार'

By विनीत कुमार | Updated: July 3, 2020 12:46 IST

कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं। इसे लेकर विपक्ष अब योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमलावर है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि योगी सरकार को इस घटना के बाद सख्त कदम उठाना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देकानपुर में बदमाशों के साथ एनकाउंटर में पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरासपा ने एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की, प्रियंका ने कहा- यूपी में आमजन और पुलिस भी सुरक्षित नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है और अपराधी बेकौफ हैं। उन्होंने साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने की भी गुजारिश की। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राज्य में आमजन और पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।'

वहीं, राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि ये यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण है। राहुल ने ट्वीट किया कि जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? उन्होंने साथ ही लिखा, 'मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी भाजपा नीत प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने एक तीखे ट्वीट में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'रोगी सरकार' के जंगलराज में 'हत्या प्रदेश' बने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! एक-एक करोड़ रूपये के मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश!'

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'कानपुर में शातिर अपराधियों द्वारा मुठभेड़ में डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है।' 

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े। सरकार मृतक पुलिसकर्मियों के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बसपा की यह मांग है।'

बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की रात में ग्राम बिकरू, थाना चौबेपुर, जनपद कानपुर नगर में गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर एक शातिर अपराधी को पकड़ने गई कानपुर पुलिस टीम पर अचानक बदमाशों ने छत से गोली चलाना शुरू कर दिया। इसमें एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, तीन उप-निरीक्षक और चार कांस्टेबल मौके पर शहीद हो गए हैं। इसके अलावा 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टॅग्स :प्रियंका गांधीमायावतीराहुल गांधीसमाजवादी पार्टीकानपुरयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा