लाइव न्यूज़ :

गुजरातः कांग्रेस को मित्र मुक्त बनाने में जुटी भाजपा, पहले कोली, फिर ओबीसी अब पाटीदारों को मनाने की रणनीति

By महेश खरे | Updated: April 14, 2019 05:09 IST

Open in App

देश को कांग्रेस मुक्त बनाने का नारा देने वाली भाजपा लोकसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस को मित्र मुक्त बनाने में जुटी है. पहले कोली समाज के बड़े चेहरों को कांग्रेस से अलग किया, फिर ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को और अब पाटीदार वोटों को साधने की रणनीति से तो यही संदेश मिलता है.

गुजरात में कोली, पटेल और ओबीसी वोट करीब 40% तो पाटीदार 12 से 15% हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिन युवा चेहरों के भरोसे और सहयोग से सीटें बढ़ार्इं थीं, आज लोकसभा चुनाव में उन सभी पर भाजपा की नजर है. हाल के आयाराम-गयाराम अभियान का अगर गंभीरता से विश्लेषण किया जाए तो इसमें कांग्रेस को चुनावी मैदान में मित्र मुक्त कर देने की भाजपा की रणनीति दिखती है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का गुजरात दौरे पर आना. गांधीनगर में चुनिंदा नेताओं के साथ गहन मंत्रणा करना. इसके बाद ही पाटीदार संगठनों के अग्रणियों के साथ बैठक और उसमें से पाटीदारों के जख्मों पर मरहम लगाने के संदेश का बाहर आना, महज संयोग नहीं हो सकते. विश्व उमिया धाम से जुड़े पाटीदार समाज के अग्रणी सी. के. पटेल के साथ शाह ने आरक्षण आंदोलन के दौरान पाटीदारों पर दर्ज केस वापस लेने, मारे गए पाटीदारों के परिजनों को नौकरी देने पर चर्चा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित रहे. दरअसल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व रूठे पाटीदारों को मनाने की कोशिश में है. 

बता दें कि पाटीदारों पर 90% मामले वापस लिए जा चुके हैं अब दूरियां केवल 10% मामलों को लेकर बनी हुई हैं. सी. के. पटेल ने बताया कि इस बारे में पार्टी का रुख सकारात्मक है. विस चुनाव में तीन युवा चेहरे हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के साथ रहे हैं. ये तीनों क्रमश: पाटीदार, पिछड़ा वर्ग और दलित समुदाय के प्रतिनिधि युवा चेहरे हैं. इनके सहयोग से कांग्रेस को गुजरात की सत्ता तो नहीं मिल सकी, लेकिन सीटें बढ़ीं और वोट शेयर में सुधार अवश्य हुआ. कांग्रेस की इस एकता को भाजपा ने लोकसभा चुनाव में खतरे की घंटी माना. 

चुनाव की घोषणा से पहले ही कोली-पटेलों को साधने के लिए कोली समुदाय के बड़े चेहरे कुंवरजीभाई वावलिया और जवाहर चावड़ा को कांग्रेस से इस्तीफा दिलाकर भगवा खेस धारण कराया गया. कुंवरजीभाई को तो मंत्री पद से भी नवाजा गया. इससे कोली समाज में कांग्रेस की पैठ प्रभावित हुई. ठाकोर समाज के नेता एवं राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ओबीसी वोट बैंक बढ़ाने में कांग्रेस के सशक्त माध्यम रहे. सूत्रों की मानें तो भाजपा की पैनी नजर अल्पेश पर भी है ताकि उन्हें अपने पाले में लाया सके.

अभियान 50% सफल:

 यह कहना गलत नहीं होगा कि गुजरात में कांग्रेस को मित्र मुक्त बनाने का भाजपा का अभियान लगभग आधा तो सफल हो ही गया है. आगे कौन सा कार्ड भाजपा चलेगी, यह देखना बाकी है. पार्टी की विजय संकल्प रैलियों में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का खेस धारण करने के दृश्य तो अनिवार्य फीचर हो गए हैं. पिछले चुनाव में साथ निभाने वाली राकांपा और बीटीपी को कांग्रेस अपने साथ नहीं रख पाई. बाकी बचे साथी अपनी मर्जी के मालिक की तरह ही कांग्रेस के साथ हैं. 

टॅग्स :लोकसभा चुनावमध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतModi New Cabinet Nityanand Rai: 1981 से संघ परिवार से जुड़े, एबीवीपी में शामिल, जानें कौन हैं नित्यानंद राय

भारतब्लॉग: जितनी अधिक सहूलियत, उतना कम मतदान

भारतLok Sabha Elections 2024 Model Code of Conduct: 16 मार्च से लागू आदर्श आचार संहिता हटाई गई, निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विजयी उम्मीदवारों की सूची सौंपी

भारतLok Sabha Election Result 2024 Trends: 241 सीट पर आगे भाजपा, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश की बागडोर संभालेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी की टीम से टक्कर

राजनीति अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई