नई दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। हर देश अपने स्तर पर इस वायरस से लड़ने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में देश की नरेंद्र मोदी सरकार भी कोराना की कमर तोड़ने में लगी हुई है। इस बीच कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार पर कांग्रेस ने हमला बोला है और आरोप लगाया है कि उसके पास पर्याप्त समय था, लेकिन उसने ढिलाई बरती है।
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा,'बीजेपी सरकार के पास ठोस उपाय करने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन बार-बार की चेतावनी के बावजूद कोरोना वायरस महामारी से निपटने में उसकी सुस्ती अब हमें संकट की स्थिति में ले गई है। जनता में डर है कि सरकार अब इसे समाप्त नहीं कर पा रही है।'
कांग्रेस ने कहा, 'देश के कई राज्यों में लॉकडाउन चल रहा है, यह सरकार का कर्तव्य है कि वह ऐसे लोगों और व्यवसायों की मदद करे, जो कोरोनो वायरस महामारी के आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।' कांग्रेस का दावा है कि 12 फरवरी को राहुल गांधी ने पहली बार चेतावनी दी थी, इसके बावजूद भी सरकार ने प्रभावी ढंग से उत्तर देने में देरी की। सरकार को इस जवाब देना चाहिए।
देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। रविवार रात तक संक्रमित लोगों की संख्या 360 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई सात मौत शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को एक-एक मौत हुई जबकि पहले चार अन्य मौत कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में हुई थीं। इन 415 संक्रमित लोगों में वे 24 लोग भी शामिल हैं जिनका इलाज किया जा चुका है या ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या वो यहां से चले गए हैं।