Bihar Panchayat Chunav 2021 : बिहार में सत्ता में आने से चूक गई राजद के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। अब उसके करीबी लोग धीरे-धीरे पार्टी को अलविदा कहने का मन बनाने लगे हैं। इसी कड़ी में राज्य में पंचायत चुनाव से पहले राजद से पूर्व सांसद रहे सीताराम यादव अब राजद को अलविदा कहते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का मन बना चुके हैं।
सीताराम यादव एक वक्त राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में से एक रहे हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव से पहले उनके द्वारा पार्टी को छोडना राजद के लिए यह झटका साबित हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढी से दो बार सांसद और पुपरी से तीन बार विधायक रह चुके राजद के कद्दावर नेता सीताराम यादव ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय ले लिया है।
27 जनवरी को वह अपने हजारों समर्थकों के साथ पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस बात की पुष्टि करते हुए यादव ने कहा कि वह राजद के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए वह हर मौके पर अगली पंक्ति में खड़े रहे है, लेकिन कुछ लोगों के पार्टी में आने के बाद संगठन में बिखराव होने लगा। जिसका विरोध करने पर पार्टी विरोधी तत्वों की बातों में आकर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
यहां उल्लेखनीय है कि सीताराम यादव पार्टी के राजद के पुराने नेताओं में से एक है। राजद ही नही, बल्कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पुराना संबंध रहा है। सीताराम यादव के बड़े पुत्र दिलीप राय विधान पार्षद तो पुत्र वधु उषा किरण जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं।