द ग्रेट खली रिटर्न्स शो में दिखेंगे देसी और विदेशी रेसलर्स, देखें तस्वीरें
By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: July 1, 2018 02:08 PM2018-07-01T14:08:00+5:302018-07-01T14:08:00+5:30
हिमाचल प्रदेश के मंडी और सोलन में 4 और 7 जुलाई को ‘द ग्रेट खली रिटर्न्स’ के शो होंगे।
इममें देसी और विदेशी रेसलर्स का जमावड़ा देखने को मिलेगा।
भारत से 24 और विदेशों से 15 रेसलर्स दोनों इवेंट में एक-दूसरे के खिलाफ रेसलिंग रिंग में भिड़ते हुए नजर आएंगे।
खली पहली बार अपनी जन्मभूमि हिमाचल प्रदेश में इतना बड़ा रेसलिंग शो आयोजित कर रहे हैं।
खली के साथ विदेशी महिला रेसलर्स में कैटी फोर्ब्स, स्कारलेट, जैमी जोन्सन के साथ।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे।
फिल्मी हस्ती राखी सावंत व हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी इस मौके पर पहुंचेंगे।