समुद्र तल से 1400 मीटर ऊपर 'ईश्वर' के हाथों में टिका है ये पुल, तस्वीरें हुई वायरल

By ललित कुमार | Updated: August 2, 2018 16:39 IST2018-08-02T16:38:14+5:302018-08-02T16:39:49+5:30

Next

इस तरह का अद्भुत नजारा देख आप कह उठेंगे क्या यह कुदरत का करिश्मा है।

इस बीच का नाम भी 'इन द हैंड्स ऑफ गॉड्स' है, सोशल मीडिया पर इस ब्रिज की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

जो भी एक बार ब्रिज को देख ले, वो इसकी खूबसूरती और बनावट को देखता ही रह जाता है।

समुद्र तल से 1400 मीटर ऊपर और 150 मीटर लंबे पुल से हरे पहाड़ और जंगल साफ-साफ दिखता है।

बता दें सुनकर हैरानी होगी, कि यह ब्रिज दो हाथों के सहारे टिका हुआ, जिसे 'भगवान के हाथ' कहा जाता है।

वियतनाम के इस गोल्डन ब्रिज को बनाने में लगभग एक साल का समय लगा और इसका उद्घाटन इस साल जून में किया गया।

इस ब्रिज के दोनों तरफ लोबेलिया क्राइसेंथेमम नाम के फूल लगाए गए हैं।

जो इस ब्रिज की सुंदरता में चार चाँद लगातें है, दर्शकों को अपनी और आकर्षक करते हैं।

टॅग्स :अजब गजबweird