1 / 8राइनो सासाकी हर साल ट्रक चलाकर दो लाख किलोमीटर से ज्यादा का सफर करती हैं। 2 / 8लोग इन्हें जापान की सबसे खूबसूरत ड्राइवर कहा जाता है।3 / 8राइनो सासाकी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।4 / 8राइनो सासाकी 7 साल की उम्र से सफर कर रही हैं, जब इसके पिता गंभीर रूप से बीमार हो गए थे।5 / 8राइनो सासाकी के पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। ऐसे में बह अपने पिता का ख्याल रख सके, इसलिए उसने साथ जाने का फैसला किया।6 / 8बाद में जब वह 21 साल की हुई तो उसने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया और पिता के साथ स्टेयरिंग थाम ली।7 / 8राइनो कहती है कि उनको देखकर दूसरी महिलाएं भी इस इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित होंगी।8 / 8राइनो ट्रक चलाती हैं साथ ही ट्रक में खराबी आने पर राइनो इसे खुद ठीक करना भी जानती है, खाली समय में राइनो ब्लॉग भी लिखती हैं।