1 / 6भारत के हैदराबाद में बौनों का सबसे बड़ा परिवार हैं।2 / 6इनके परिवार में 21 लोग हैं जिनमें से 18 सदस्य बौने कद के हैं।3 / 6बता दें 7 बहनें और 4 भाई इस बीमारी के कारण चल बसे।4 / 6अब उनके परिवार में 10 लोग हैं जिनमें से 9 बौने हैं।5 / 6बौनों होने के बावजूद इस परिवार ने कभी जिंदगी से हार नहीं मानी और हर मुसीबत का डटकर सामना किया है।6 / 6राम राज का यह परिवार Achondroplasia नाम की बीमारी का शिकार है।