Pics: छत्तीसगढ़ की रेने बनी सोशल मीडिया स्टार, पॉप स्टार रिहाना से हो रही है तुलना
By ललित कुमार | Updated: July 4, 2018 16:58 IST2018-07-04T16:58:05+5:302018-07-04T16:58:05+5:30

आप इस बात को सुनकर थोड़ा हैरान हो जाएंगे, जी हाँ छत्तीसगढ़ की रहने वाली रेने कुजुर एकदम रिहाना जैसी दिखती हैं।

पहली नजर में तस्वीरें देखकर आपके लिए यह पहचानना मुस्किल हो जाएगा, की आखिर कौन रिहाना है और कौन रेने।

बता दें छत्तीसगढ़ की रहने वाली रेने कुजुर को इंडिया की रिहाना बताया जा रहा हैं।

रेने अपने लुक्स से बारबेडियन पॉप स्टार रिहाना को भी मात दे रही हैं।

बचपन में अपने रंग को लेकर काफी परेशानी झेलने के बाद आज रेने अपने रंग की वजह से ही फेमस हो रही हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रेने ने बताया कि कैसे उन्हें 'देसी रिहाना' होने का फायदा मिला।

रेने को अपने लुक्स की वजह से ही मॉडलिंग के ऑफर मिल रहे हैं।

















