1 / 5नई दिल्ली: अमेरिका में शादी से कुछ दिन पहले दुल्हन कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद शादी को कैंसल कर आगे बढ़ाने की बजाय पहले से तय दिन व समय पर ही दुल्हन व दुल्हे ने शादी करने पर सहमति जताई। ऐसे में अब सवाल यह था कि कोरोना पॉजिटिव दुल्हन का दुल्हे व बाकी लोगों से संपर्क में आए बिना कैसे शादी कराई जाए?2 / 5इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने यह तय किया कि वह अपने घर की खिड़की के जरिए दूर से ही अपने होने वाले दुल्हे से शादी रचाएगी। इसके बाद ऐसा ही हुआ। 3 / 5लड़की ने अपने घर की खिड़की से अपने होने वाले दुल्हे से शादी की। इसके बाद सुबह से ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।4 / 5इस दौरान दुल्हन घर की खिड़की पर बैठी रही जबकि दूल्हा नीचे जमीन पर खड़ा रहा। उन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़ने की जगह रिबन की छोर को पकड़ कर शादी की और कसमें खाईं।5 / 5रिपोर्ट के मुताबिक, शादी से तीन दिन पहले दुल्हन का कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटिव आया था।