1 / 7नींबू का ज़रूरत से ज्यादा बड़ा साइज़ एक किसान के लिए फ़ायदेमंद साबित हो रहा है। उसके एक पौधे पर तरबूज़ जितने बड़े नींबू लगे हैं।2 / 7हैं। यही वजह है कि यह किसान और उसके खेत में लगे नींबू चर्चा का विषय बन गए हैं। 3 / 7यह मामला हरियाणा के हिसार के एक गांव किशनगढ़ का है। इस किसान का नाम विजेंद्र थोरी है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, थोरी के पौधे पर ढाई से 3.50 किलो वज़न के नींबू लग रहे हैं। 4 / 7इन्हें देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। अपने आकार की वजह से जल्द ही थोरी गिनीज़ बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन करेंगे5 / 7थोरी ने कहा कुछ वर्ष पहले उन्होंने अपनी 7 एकड़ ज़मीन पर पंजाब से लाए गए किन्नू लगाए थे। इस दौरान उन्होंने माल्टा, मौसमी और नींबू के पौधे भी लगाए।6 / 7किन्नू के साथ नींबू भी हुए। नीम्बू का आकार काफ़ी बड़ा था। किसान का कहना है कि उसने अपने पौधों को आर्गेनिक खाद दी है। वह इसे ही इनका आकार बड़ा होने की वजह बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि इजराइल में ऐसे नींबू पाए जाते हैं, लेकिन भारत में इस तरह पहली बार होने का दावा किया जा रहा है। 7 / 7किसान ने कहा, “मैंने सभी जगह दिखाया लेकिन किसी भी डॉक्टर को ये नहीं पता चला कि यह कौन सी किस्म का नींबू है।” थोरी ने कहा कि इसकी शिकंजी पीने से लोगों को पथरी जैसे रोग नहीं होंगे।