छोटा केदारनाथ के नाम से प्रसिद्ध हैं यहाँ का मंदिर, ख़ूबसूरती मन को मोह लेगी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 4, 2018 01:43 PM2018-05-04T13:43:20+5:302018-05-04T13:43:20+5:30

Next

उत्तराखण्ड, गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है तुंगनाथ पर्वत

ये क्षेत्र गढ़वाल के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है

यह पूरा क्षेत्र पंचकेदार कहलाता है

1000 साल पहले पांडवों ने किया था तुंगनाथ मंदिर का निर्माण

इसे भारत का स्विटज़रलैंड भी कहा जाता है

मई से नवंबर तक यहां कि यात्रा की जा सकती है

जनवरी-फरवरी के महीनों में आमतौर पर बर्फ की चादर ओढ़े इस स्थान की सुंदरता जुलाई-अगस्त के महीनों में देखते ही बनती है

इस पर्वत पर 3680 मीटर की ऊँचाई पर बना है प्रसिद्ध तुंगनाथ मंदिर

तुंगनाथ की चोटी तीन धाराओं का स्रोत है, जिनसे अक्षकामिनी नदी बनती है