US Open: राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, अब फेडरर से सिर्फ एक खिताब है दूर

By सुमित राय | Published: September 9, 2019 10:01 AM2019-09-09T10:01:41+5:302019-09-09T10:01:41+5:30

Next

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन 2019 के पुरुष सिंग्ल्स में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर 19वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया।

दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी राफेल नडाल ने 4 घंटे 50 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में पांचवें वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया।

राफेल नडाल को फाइनल मुकाबले में दानिल मेदवेदेव के खिलाफ जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। नडाल ने शुरुआत दो सेट 7-5, 6-3 से अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद मेदवेदेव ने वापसी की और लगातार दो सेट 5-7, 4-6 से अपने नाम कर लिया।

पांचवे सेट में नडाल ने अनुभव का फायदा उठाया और मेदवेदेव को 6-4 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।

राफेल नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में 25वीं रैंकिंग वाले इटली के मैतियो बेरेटिनी को दो घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर पांचवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेदवेदेव ने 78वीं रैंकिंग वाले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से मात दी थी और पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी।

राफेल नडाल के करियर का यह चौथा यूएस ओपन खिताब है। नडाल ने इस से पहले साल 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन खिताब पर कब्जा किया था। खिताब जीतने के बाद नडाल अब रोजर फेडरर के सर्वकालिक पुरुष रिकॉर्ड से सिर्फ एक ट्रॉफी दूर रह गए हैं, जिन्होने 5 बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है।

दुनिया के नंबर पांच और रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में पहुंचे थे, लेकिन फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।