1 / 8सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था।2 / 8सानिया का बचपन हैदराबाद में गुजरा और पढ़ाई के अलावा टेनिस की ट्रेनिंग भी उन्होंने यही ली। 3 / 8सानिया ने 12 अप्रैल 2012 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मालिक से हैदराबाद में मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी।4 / 8सानिया मिर्जा अक्सर अपने खेल के साथ अन्य वजहों से भी सुर्खियों में रहती हैं, उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। 5 / 8सानिया ने निकाह और उससे पहले की पर्सनल लाइफ के बारे में अपनी बायोग्राफी 'Ace against odds' (2016) में कई बातों का खुलासा किया था।6 / 8सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्तरां में हुई थी। 7 / 8साल 2010 में सानिया ऑस्ट्रेलिया के होबार्ड में टूर्नामेंट खेलने गई थीं और शोएब भी अपनी टीम के साथ वहीं थे। सानिया अपने पिता इमरान मिर्जा और कोच लेन के साथ एक इंडियन रेस्तरां में डिनर के लिए गई थीं।8 / 8सानिया अपने खेल के अलावा पर्सनल लाइफ और लव स्टोरी के कारण भी काफी चर्चा में रही हैं।