सुरभि ज्योति का ऐसा ग्लैमरस अवतार पहले नहीं देखा होगा, फैन्स के उड़ जाएंगे होश
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 25, 2020 16:46 IST2020-03-25T16:46:59+5:302020-03-25T16:46:59+5:30

सुरभि ज्योति अपने स्टाइलिश अंदाज से सभी को इंप्रेस करती ही रहती हैं, लेकिन इस बार तो इस अदाकारा ने इतना हॉट अवतार फैन्स के साथ शेयर किया है

सुरभि की ये फोटो फैंस के होश उड़ाने वाले हैं

ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुई इन तस्वीरों ने सुरभि ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी दिखाई दीं

इस लुक में वह जबरदस्त ग्लैमरस लग रही थीं।

सुरभि की इस ब्लू ड्रेस पर वाइट थ्रेड से डिजाइन्स बनाई गई थीं।

रेक्टेंग्युलर पैचेज़ में बनी यह डिजाइन सुरभि की प्लेन पैटर्न ड्रेस को ज्यादा स्टाइलिश बना रहा था।

इस बोल्ड लुक के साथ ऐक्ट्रेस ने हाई हील्स की जगह स्टर्डी लुकिंग बूट्स पहने थे।

इससे पहले सुरभि ने खूबसूरत बॉडीकॉन गाउन में भी तस्वीरें शेयर की थीं।

















