1 / 8टीवी एक्ट्रेस एबिगेल पांडे ने सोशल मीडिया पर योगा करते हुए टॉपलेस तस्वीर शेयर कर सनसनी मचा दी है।2 / 8एबिगेल पांडे की ये फोटो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तेजी से छा रही है। इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।3 / 8इस फोटो को शेयर करते हुए एबिगेल ने लिखा मेरे बहुत सारे शब्द भी इस बात को जाहिर नहीं कर सकते हैं कि न्यूड लड़की के योग करने की मैं कितनी सराहना करती हूं।4 / 8आपमें से कई लोगों को शायद इस लड़की का इंस्टा पोस्ट पसंद नहीं आएगा। एबिगेल ने आगे लिखा है कि न्यूड और योग में कुछ कॉमन तो नहीं है, लेकिन जो लोग इस चीज को महसूस करते हैं।5 / 8इस फोटो को क्लिक करने से पहले मैंने शर्म और डर को महसूस किया था। लेकिन मैं लगातार सिर्फ यही सोच रही थी कि लोग क्या सोचेंगे।6 / 8लेकिन मेरी दोस्त आशका गोराडिया, मेरे फोटोग्राफर और मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे हिम्मत दी। उस एक पल मैंने हर चीज को भुला दिया, मुझे पता था कि मुझे कोई नहीं देख रहा है। 7 / 8उस एक पल में मुझे मेरे लिए सबकुछ भूलना था। ये मेरी स्टोरी है, आपकी क्या है।8 / 8एबिगेल की इस फोटो पर फैंस की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक्ट्रेस छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वह छोटे पर्दा का प्रसिद्ध चेहरा हैं।