Smriti Khanna और Gautam Gupta ने बताया अपनी बेटी का नाम, शेयर की खूबसूरत फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 6, 2020 14:59 IST2020-05-06T14:59:01+5:302020-05-06T14:59:01+5:30

Next

सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' (Meri Aashiqui Tum Se Hi) में नजर आ चुकी अभिनेत्री स्मृति खन्ना (Smriti Khanna)ने बीते 15 अप्रैल में एक बेटी को जन्म दिया था।

इसी बीच स्मृति खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है।

बेटी का नामकरण होते ही स्मृति खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए फैंस को बताया कि उनकी बेटी का नाम 'अयंका' रखा गया है।

इसके साथ ही स्मृति खन्ना ने यह भी खुलासा किया कि उनके पति गौतम गुप्ता अपनी बेटी पर कितना प्यार बरसा रहे हैं।

तभी तो स्मृति खन्ना ने अयंका को डैडी की बेटी बता दिया है

स्मृति खन्ना की ये तस्वीर हॉस्पिटल की है। बेटी को गोद में लेकर स्मृति खन्ना काफी खुश नजर आ रही हैं

फैंस को स्मृति खन्ना की ये प्यारी सी तस्वीर खूब पसंद आ रही है।