Pics: सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने कहा हेल्लो फ्रेंड्स, स्विट्जरलैंड में आके 'चाय पी लो'
By ललित कुमार | Updated: July 17, 2018 13:03 IST2018-07-17T13:03:16+5:302018-07-17T13:03:16+5:30

सनाया ईरानी और मोहित सहगल इन दिनों स्विट्जरलैंड में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं।

सनाया ईरानी ने अपनी और मोहित सहगल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

इसके अलावा दोनों ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमे दोनों कह रहे हैं, "हेल्लो फ्रेंड्स" स्विट्जरलैंड में आके 'चाय पी लो'।

"चाय पी लो फ्रेंड्स" बोलने का अंदाज़ इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सनाया और मोहित ने इस डायलॉग के साथ अपने दोस्तों को स्विट्जरलैंड में आकर चाय पीने के बुला रहा है।

सनाया और मोहित अपनी सभी तस्वीरों को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

सनाया और मोहित स्विट्जरलैंड में मौज मस्ती के साथ साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

बता दें सनाया 'मिले जब हम तुम', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'छनछन' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।

सनाया जल्द ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'जिंदाबाद' में नजर आ सकती हैं।


















