‘लाल नागिन’ बन 'नागिन 6' में एंट्री करेंगी रश्मि देसाई, तस्वीरें शेयर कर अपने लुक का किया खुलासा
By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: March 27, 2022 11:24 IST2022-03-27T11:21:58+5:302022-03-27T11:24:19+5:30

टीवी की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मि देसाई जल्द ही एकता कपूर के शो नागिन 6 में दिखाई देंगी। (फोटो: इंस्टाग्राम)

तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल के शो में रश्मि लाल नागिन की भूमिका निभाएंगी। (फोटो: इंस्टाग्राम)

रश्मि देसाई ने अपने लाल नागिन लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

तस्वीरों को साझा करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा- मुझे आपको अपग्रेड करने दें। आज रात नागिन 6 का एपिसोड देखना मत भूलिए। #lalnagin । (फोटो: इंस्टाग्राम)

लाल नागिन बनीं रश्मि देसाई लाल रंग की ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी भी कैरी की है। (फोटो: इंस्टाग्राम)

रश्मि का नागिन लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। (फोटो: इंस्टाग्राम)

















