1 / 7रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर अपना पहला रोमांटिक पोस्टर शेयर किया है2 / 7 सुनील का ये पोस्टर उनकी फिल्म फिर आई बरसात से हैं जिसमें नीलम और अनिरुद्ध ने अहम किरदार निभाए थे3 / 7फिर हुई बरसात साल 1985 में रिलीज हुई थी और ये सुनील की पहली रोमांटिक फिल्म थी4 / 7सुनील लहरी ने पोस्टर को शेयर करते हुए तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मेरा पहला रोमांटिक पोस्टर और फिल्म के गानों के लिए LP रिकॉर्ड प्लेयर का बैक कवर5 / 7पोस्टर पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में फिल्म का टाइटल लिखा हुआ है6 / 7सुनील लहरी ने टीवी धारावाहिकों के अलावा फिल्मों में भी काम किया था7 / 7रामायण करने के बाद इस फिल्म में काम करने वाले सभी मुख्य कलाकारों की लोकप्रियता इतनी अधिक हो गई थी कि उन्हें बेहिसाब ऑफर मिलने शुरू हो गए थे