Splitsvilla 12 Launch: सनी लियोन और रणविजय सिंह ने यूं किया स्प्लिट्सविला के अपकमिंग सीजन को प्रमोट, देखें Photos
By ललित कुमार | Updated: July 17, 2019 16:39 IST2019-07-17T16:39:01+5:302019-07-17T16:39:01+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और टीवी होस्ट और एक्टर रणविजय सिंह स्प्लिट्सविला के सीजन 12 के लॉन्च पर नजर आए।

जल्द ही स्प्लिट्सविला का सीजन 12 MTV चैनल पर प्रसारित होने वाला है, इसी सिलसिले में सनी लियोन और रणविजय सिंह ने मीडिया से मुलाकात की।

सनी लियोन और रणविजय सिंह इसे पहले स्प्लिट्सविला के कई सीजन्स को होस्ट कर चुके हैं।

साल 2018 में स्प्लिट्सविला 11 की विनर श्रुति सिन्हा रही थीं।

सनी हाल ही में फिल्म 'फिल्म झूठा कहीं का' के एक आइटम सॉन्ग 'फंक लव' में दिखाई दी थी।

सनी इस आउटफिट में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।

सनी इसके अलावा फिल्म 'अर्जुन पटियाला' के 'क्रेजी हबीबी' आइटम सॉन्ग में भी नजर आईं थी।


















