'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर मनीष रायशिंघन एक्ट्रेस संगीता चौहान से करेंगे शादी, कभी अंबिका गौर से अफेयर की आई थीं खबरें-PICS
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 26, 2020 09:05 IST2020-06-26T09:05:42+5:302020-06-26T09:05:42+5:30

ससुराल सिमर का टीवी शो के एक्टर मनीष रायसिंह के फैन्स के लिए खुशखबरी है

मनीष रायशिंघन (Manish Raisinghan) और संगीता चौहान (Sangeita Chauhaan) 30 जून, 2020 को शादी करने वाले है

मनीष और संगीता एक दुसरे को करीब दो सालों से डेट कर रहे है

अब अंधेरी के एक गुरुद्वारा में विवाह बंधन में बंधने वाले है

कोरोना वायरस के वजह से शादी में केवल 5 लोग शामिल होने वाले है।

मनीष और संगीता शो एक श्रृंगार- स्वाभिमान के सेट पर मिले थे और फिर धीरे धीरे दोनों को प्यार हो गया

मनीष रायसिंह अपनी बेस्ट फ्रेंड और बालिका वधू की एक्ट्रेस अविका गौर के बर्थडे(30 जून) पर शादी कर रहे हैं। टीवी शो ससुराल सिमर का के दौरान मनीष रायसिंह और अविका गौर के लिंकअप की खूब खबरें आई थीं

















