खतरों के खिलाड़ी ''सीजन 11'' : शो से बाहर हुईं अनुष्का सेन, सभी खिलाड़ी हुए इमोशनल
By वाणी श्रीवास्तव | Updated: August 30, 2021 17:46 IST2021-08-30T17:33:02+5:302021-08-30T17:46:23+5:30

एक्ट्रेस वरुण सूद और अर्जुन बिजलानी के साथ फाइनल एलिमिनेशन राउंड में पहुंची जहा उन्हें एक हैंगिंग प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर एक स्टंट करना था और सभी झंडे हासिल करने थे। स्टंट करते समय अनुष्का गिर गई और केवल एक झंडा इकट्ठा करने में सक्षम रही

प्रतियोगियों ने अनुष्का सेन को अलविदा कह दिया, जो पिछले एपिसोड में खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर हो गई थीं।


















