Khatron Ke Khiladi 10: साइकिल पर सवार होकर फिटनेस को बढ़ावा देती दिखीं अमृता खानविलकर, देखें Pics
By ललित कुमार | Updated: August 28, 2019 11:09 IST2019-08-28T11:09:16+5:302019-08-28T11:09:16+5:30

मराठी से लेकर हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar ) इन दिनों बुल्गारिया में 'खतरों के खिलाड़ी 10' (Khatron Ke Khiladi 10) की शूटिंग में व्यस्त हैं।

इसी बीच साइकिल पर सवार होकर अमृता खानविलकर फिटनेस को बढ़ावा देती दिखाई दीं।

अमृता की 'खतरों के खिलाड़ी 10' के सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

अमृता ने साल 2006 में आई मराठी फिल्म 'गोलमाल' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद अमृता ने बॉलीवुड में फिल्म 'मुंबई सालसा' से डेब्यू किया।

अमृता आखिरी बार फिल्म 'सत्यमेव जयते' में नजर आईं थी।

इस फिल्म में अमृता के साथ लीड रोल में जॉन अब्राहम नजर आए थे।

अमृता टीवी सीरीज '24' में भी नजर आ चुकी हैं

अमृता बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' में नजर आ चुकी हैं।

















