1 / 8टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना के इंस्टा पर 20 लाख फोल्लोवर्स हो गए हैं, इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सुरभि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फैंस के साथ साझा की हैं।2 / 820 लाख फोल्लोवर्स होते ही सुरभि ने अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया है, इन तस्वीरों में सुरभि गुब्बारे और केक लिए हुए दिख रही हैं।3 / 8सुरभि टीवी शो 'इश्कबाज' से दर्शकों के बीच काफी फेमस हुई थीं।4 / 8सुरभि पहली बार टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आईं थी।5 / 8इसके बाद सुरभि 'एक ननद की खुशियों की चाबी...मेरी भाभी' शो में दिखी थी।6 / 8सुरभि ने बतौर लीड रोल का किरदार टीवी सीरियल 'कबूल है' में निभाया था।7 / 8इश्कबाज सीरियल में सुरभि के अनिका किरदार को काफी पसंद किया गया था।8 / 8सुरभि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।