Bhasoodi song: हिना खान के किलर मूव्स देख आप भी रह जाएंगें हैरान

By ललित कुमार | Updated: July 18, 2018 10:02 IST2018-07-18T10:02:39+5:302018-07-18T10:02:39+5:30

Next

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोलो सॉन्ग करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।

कल यानि 17 जुलाई की शाम को हिना खान का नया गाना "भसूड़ी (BHASOODI)" रिलीज़ कर दिया गया है।

बता दें इस गाने को आवाज़ सोनू ठुकराल ने दी है, जो कि इससे पहले सोनू निगम, सुनिधि चौहान और मीका सिंह के साथ कई बार स्टेज शो कर चुके हैं।

अभी इस गाने को 24 घंटे भी पुरे नहीं हुए हैं और यह गाना यूट्यूब पर दुसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

हिना खान इस गाने में अपने किलर मूव्स से फैंस को जरुर लुभा रही हैं।

भले ही हिना को उनके फैंस कई बार ट्रोल करते हैं, लेकिन यह बात भी सच है, कि हिना अपने फैंस के बीच फेमस भी बहुत हैं।

बता दें यूट्यूब पर हिना का म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'भसूड़ी' गीत एमपीथ्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।

बता जब आप इस गाने को सुनेंगे तो बीच में रैप जब आता है तो उसमे बॉस सीजन 11 में हिना के साथ कंटेस्टेंट के रूप में रह चुके स्वामी ओम का भी जिक्र किया गया है।

इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 48 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

बता दें हिना खान बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

बता दें कि इस गाने को प्रीत हुंडल ने लिखा है और उन्‍होंने ही कंपोज भी किया है। गाने में रैप परधान ने क‍िया है।