1 / 5गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में ट्विस्ट देखने को मिलने जा रहा है, ईशान और सवी एक दूसरे के करीब आते नजर आने वाले हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 5लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की ईशान और सवी के पास शुक्ला शाश्वत को लेकर आएगा और कोशिश करेगा की शाश्वत जाग जाए लेकिन शाश्वत नहीं जागेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 5ईशान सवि से कहेगा की इसकी हालत खराब है और ये डांस नहीं कर पाएगा, शो में दिखाया जा रहा है सवी के डांस पार्टनर शाश्वत के पानी में आयुष कुछ मिला देगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 5आगे आप देखेंगे की दुर्वा सवी का मजाक उड़ाएगी की वो डांस के लिए लेट है, इतने में अवनि सवि को डांस के लिए बुलाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 5आगे आप देखेंगे की सवी-ईशान साथ में डांस करेंगे और ये देख सुरेखा और यशवंत शॉक्ड हो जाएंगे, दरअसल ईशान और सवी डांस में सवी के माता-पिता की कहानी दिखाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)