1 / 6कॉमेडियन भारती सिंह जल्दी ही माँ बने वाली है। हाल ही में उन्होंने फोटोशूट करवाया है जिसमे वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 2 / 6फोटोज में भारती ने पर्पल कलर का गाउन पहने हुए है और साथ ही बालों को खुला रखा है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 3 / 6तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- ‘आने वाले बेबी की मम्मी।’ (फोटो: इंस्टाग्राम) 4 / 6भारती की इन तस्वीरों पर फैन्स के साथ सेलिब्रिटीज भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 5 / 6भारती ने साल 2017 को हर्ष लिम्बचियासंग शादी रचाई थीं। जल्द ही वह अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 6 / 6खबरों की मानें तो भारती सिंह अगले महीने यानी अप्रैल में बेबी को जन्म देंगी और उनका स्वागत करेंगी। (फोटो: इंस्टाग्राम)