Anupamaa: माया की मौत के बाद बरखा-डिंपी ने फिर दिखाया असली रंग
By संदीप दाहिमा | Updated: July 6, 2023 19:46 IST2023-07-06T19:41:51+5:302023-07-06T19:46:07+5:30

अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा की माया की अनुपमा को ट्रक की टक्कर से बचाते हुई मौत हो जाती है।

आज के एपिसोड में आप देखेंगे की सभी माया की शोक सभा में एक साथ होते हैं।

ऐसे में बरखा माया की मौत को साजिश बताने की कोशिश करती है, बरखा कहती है की, ऐसा कैसा हो गया कि माया की यूं मौत हो गई, वो तो अनुज-अनुपमा से मिलने गई थी।

वहीं दूसरी तरफ समर और डिंपी में बहस होती है, माया की शोक सभा के लिए सब निकल रहे होते हैं और सभी कार में नहीं आ पाएंगे तो समर कहता है की वो और डिंपी बाइक से आते हैं।

डिंपी इस बात से बहुत चिढ़ जाती है और कहती है की हम ही क्यों कॉम्प्रमाइज करें, और कहती है की अब माया नहीं है तो फिर अनुपमा भी अमेरिका नहीं जाएगी' और दोनों में बहस हो जाती है और समर कहता है की 'मम्मी यूएस जाएंगी'।

















