1 / 8 टीवी एक्ट्रेस आदिति गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी अदिति ने खुद अपने फैंस को दी है2 / 8टेलीचक्कर से बातचीत में अदिति गुप्ता ने कहा कि जब मुझे पता चला कि कोरोना हो गया है तो मैंने सबसे पहले खुद को क्वारंटाइन कर आइसोलेट किया।3 / 8अदिता आगे कहती हैं कि रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आई हैं लेकिन लक्षण नहीं है। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। 7-8 दिन हो गए हैं जबसे मैं एक ही कमरे में कैद हूं।4 / 8अदिति कहती हैं कि मेरे दोस्त, पति और परिवार वाले मदद कर रहे हैं। धीरे-धीरे बेहतर महसूस कर रही हूं। डाइट का ध्यान रखने के साथ मैं तरीके से दवाइयां ले रही हूं। अगले 10 दिनों तक मैं क्वारंटाइन ही रहने वाली हूं। 5 / 8फैन्स को मैसेज देते हुए कहा कि कोरोना अगर होता है तो उसमें घबराए नहीं। तरीके से दवाई लें और पॉजिटिविटी के साथ इसका सामना करें।6 / 8शुरुआत में मैं काफी स्ट्रेस लेने लगी थी, लेकिन उससे मैं खुद को कमजोर बना रही थी। कुछ ही दिनों में मैं नॉर्मल हो जाऊंगी और आप सभी के सामने हाऊंगी।7 / 8अदिति से पहले भी कई सितारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, लेकिन वो सभी ठीक होकर अपने घर वापस आ चुके हैं।8 / 8बॉलीवुड जगत में कोरोना का सबसे पहला केस सिंगर कनिका कपूर(Kanika Kapoor) के रूप में सामने आया था।