जल्द मां बनने वाली हैं छोटे पर्दे की स्टार पूजा बेनर्जी !छोड़ा शो- Pics

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 25, 2020 08:15 IST2020-06-25T08:15:54+5:302020-06-25T08:15:54+5:30

Next

स्टार भारत के सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी (Jag Janani Maa Vaishno Devi) में वैष्णो देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) इन चर्चा में है

हाल ही में खबर आई थी कि पूजा (Puja Banerjee) जग जननी मां वैष्णो देवी (Jag Janani Maa Vaishno Devi) शो को छोड़ रही हैं

इस शो में उन्हें रिप्लेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) कर रही हैं ।

अब पूजा (Puja) के शो छोड़ने की वहज भी सामने आ रही है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो छोड़ने के पीछे पूजा बनर्जी की प्रेग्नेंसी है

पूजा बैनर्जी (Puja Banerjee) ने इस शो में मां वैष्णो देवी की भूमिका निभाई थी जिसे लंबे समय से दर्शकों से पॉजिटिव रिस्‍पांस मिल रहा था।

हालांकि अब अभिनेत्री पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने इस शो को छोड़ दिया है ।

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने 15 अप्रैल को अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर कुणाल वर्मा से शादी रचाई थी