1 / 12सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशन डिवीजन के ग्लोबल प्रेसिडेंट और सीईओ डीजे कोह ने अपने बहुप्रतिक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 को लॉन्च कर दिया है।2 / 12 इस स्मार्टफोन को सबसे पहले न्यूयॉर्क में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2018 में लॉन्च किया गया था।3 / 12सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। पहली बार गैलेक्सी नोट सीरीज में इतना बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह हैंडसेट 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। 4 / 12दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा।5 / 12 रियर कैमरे से आप 2x ऑप्टिकल जूम और 10x तक डिजिटिल जूम कर पाएंगे।6 / 12कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में ड्यूल बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक है।7 / 12वही, इसके 8 जीबी रैम+ 512 जीबी वेरिएंट को 84,900 रुपये की कीमत के साथ बेचा जाएगा। दोनों वेरिएंट की बिक्री 24 अगस्त से तीन कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, ओशन ब्लू और मेटैलिक कॉपर में किया जाएगा।8 / 12भारत में यह हैंडसेट एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस फैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा।9 / 12सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिसका अर्पचर एफ/1.7 है।10 / 12सैमसंग ने नोट 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- 6 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम और 512 जीबी रैम। कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। 11 / 12S Pen ब्लूटूथ लो एनर्जी मॉड्यूल के साथ आएगा। नए एस पेन को रीमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।12 / 12Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है। गैलेक्सी नोट 9 की चौड़ाई और मोटाई थोड़ी ज्यादा है। गैलेक्सी नोट 9 का वजन 200 ग्राम है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन को पहले से बेहतर बनाया गया है, साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है।