Pics: मंदिर जाने से होते ये 7 चमत्कारी फायदे, जानकर रह जाएंगे दंग
By ललित कुमार | Updated: May 25, 2018 10:55 IST2018-05-25T10:55:27+5:302018-05-25T10:55:27+5:30

जब हम मंदिर में प्रवेश करते हैं, तो हम नंगे पैर हो जाते हैं और इससे ब्लडप्रेशर नियंत्रित रहता है।

मंदिर में अंदर जाते हमारा ध्यान सिर्फ भगवान की मूर्ति पर रहता है और इससे व्यक्ति का कॉन्सेंट्रेशन बढ़ता है।

मंदिर में दर्शन करने आए हुए लोग वहां घंटो घंटा और घडियाल बजाते हैं, जिसकी आवाज़ से हमारे शरीर के कुछ अंग एक्टिव हो जाते हैं।

मंदिर में पूजा करते समय हम हथेलियों और उंगलियों को मिलाकर तालियां बजाते रहते हैं और इससे हाथों के प्वॉइंटस पर दवाब बढ़ता है।

मंदिर में हो रहे हवन और आरती से हवा में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होते है और इससे स्वस्थ हवा हमारे फेफड़ों तक जाती है।

मंदिर में जाते वक़्त हम हर टेंशन को भूल जाते हैं, इससे हमारे मन को भी शांति मिलती है।

मंदिर में आरती करने से हमारा ध्यान सिर्फ भगवान् पर होता और इससे दिमग के फंक्शन भी सही तरीके से काम करते है।

















