मौत के बारे में ये 5 बातें बहुत कम लोग हैं जानते, लेकिन मरने वाला शख्स सुन सकता है सबकी बातें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 29, 2018 16:34 IST2018-05-29T16:34:48+5:302018-05-29T16:34:48+5:30

मरने के तीन मीनट तक बाहर की आवाजें सुन सकता है मृत शरीर।

इंसान की दिमाग की कोशिकाएं ऑक्सिजन ना मिलने पर तीन मिनट में मर सकती हैं।

मगर कॉकरोच सिर कटने के बाद भी नौ दिनों तक जिंदा रह सकते हैं।

मरने के बाद कई लोग जिंदा हो जो हैं। उनमें कॉकरोच की लक्षण पाए जाते हैं।

जो एंजाइम्स पेट में खाने को पचाते हैं, मौत के बाद वे आंत को पचाने लगते हैं।

















