Happy Hug Day 2020: हग डे पर भेजें ये प्यारी शायरी और मैसेज, रिश्तों में आएगी मजबूती, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Updated: February 11, 2020 18:17 IST2020-02-11T18:17:18+5:302020-02-11T18:17:18+5:30

Next

देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे, जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में, तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ, बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ |

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले, अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले, कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की, आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले |

कोई कहे इससे जादू की झप्पी … कोई कहे इसे प्यार … मौका खूबसूरत है … आ गले लग जा मेरे यार

मन ही मन करती हूँ बातें.. दिल की हर एक बात कह जाती हूँ.. एक बार तो ले लो बाँहों में सजना.. यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।

बातों – बातों में दिल ले जाते हो … देखते हो इस तरह जान ले जाते हो … अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो … लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…

हम को हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे न हो जाये पास आओ गले से लगा लो…

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो.. साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो.. दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए.. आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।