जयंती विशेष तस्वीरें: इस हिन्दी फिल्म में धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं जयललिता

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 24, 2018 05:09 PM2018-02-24T17:09:03+5:302018-02-24T17:09:03+5:30

Next

जे जयललिता का जन्म एक तमिल परिवार में 24 फरवरी, 1948 में हुआ था।

कर्नाटक के मेलुरकोट गांव जयललिता की प्रारंभिक शिक्षा चर्च पार्क कॉन्वेंट स्कूल में और उच्च शिक्षा चेन्नई में प्राप्त की।

जयललिता ने महज 15 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्मों में अभिनेत्री का काम करना शुरू कर दिया था।

उन्होंने 300 से ज्यादा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया।

जिस एक मात्र हिन्दी फिल्म इज्जत (1968) में जयललिता ने काम किया उसमें उनके सहकलाकार धर्मेंद्र थे।

जयललिता के राजनीतिक गुरु एमजी रामचंद्रन के बाद वो तमिलनाडु की सत्ता में लगातार दूसरी बार आने वाली पहली राजनीतिज्ञ थीं।

तमिलनाडु में केवल एमजी रामचंद्रन ही थे जिन्होंने 1977 से 1988 तक लगातार तीन चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई थी।

तमिलों के बीच अम्मा के नाम से लोकप्रिय जयललिता ने अपने 5 साल के कार्यकाल में जनता को लुभाने वाले खूब काम किए।