दिल्लीः सीएए के विरोध में महिलाओं और अलग-अलग समुदाय के सदस्यों ने किया प्रदर्शन मार्च, देखिए तस्वीरें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2020 16:11 IST2020-01-03T16:11:17+5:302020-01-03T16:11:38+5:30

महिलाओं और विभिन्न समुदाय के लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में शुक्रवार को मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक प्रदर्शन मार्च निकाला।

कानून के विरोध में अपना असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने ‘हल्ला बोल’ और ‘आजादी’ के नारे लगाए।

मालवीय नगर से आईं पेशे से मजदूर शांति देवी ने कहा, ‘‘ऐसे कानून लाने के बजाय सरकार को गरीबी जैसे मुद्दों से निपटने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए

यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जैसे लोगों को ठीक से खाना मिले।’

सीएए के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन का दौर जारी है।

सरकार का कहना है कि विपक्षी दलों के नेता बिना समझे लोगों को भड़का रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नागरिकता का नया कानून धर्म के आधार पर भेदभाव करता है।


















