नहीं है किसी कॉलेज की डिग्री, फिर भी सफलता चूमती है कदम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 16, 2018 04:48 PM2018-02-16T16:48:32+5:302018-02-16T17:02:33+5:30

Next

क्या आप आप जानतें है कि आमिर खान ने भी 12 वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और एक्टिंग में अपना करियर बनाया।

ऐश्वर्या राय ने भी अपनी आर्किटेक्चरल कोर्स को बीच में ही छोड़ कर, मॉडलिंग में अपना लक अजमाया और मिस वर्ड बनीं।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने मुंबई खालसा कॉलेज से ग्रेजुएशन बीच में ही छोड़ दी थी और मर्सिअल आर्ट्स करने लगे थे।

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रीयों में से एक दीपिका पादुकोण भी सिर्फ 10 वीं पास है।

मैरी कॉम ने स्कूल की पढ़ाई छोड़ कर, बॉक्सिंग में अपना करियर बनाया और भारत की प्रमुख महिला बॉक्सर में से एक हैं।

सचिन तेंदुलकर को शायद ही कोई ऐसा होगा जो न जानता हो। इन्होंने भी केवल 10 वीं तक की ही पढ़ाई की थी।

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान भी स्कूल की पढ़ाई करने के बाद कभी कॉलेज नहीं गए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी मुकेश अंबानी एमबीए करने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय गए थे, किन्तु पहले वर्ष में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।

कपिल देव ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए, अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था।