रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क स्पीड में नंबर 1, ट्राई ने जारी किए आंकड़े

By संदीप दाहिमा | Published: November 17, 2022 07:20 PM2022-11-17T19:20:01+5:302022-11-17T19:26:37+5:30

Next

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जियो 4जी नेटवर्क पर औसत डाउनलोड और अपलोड गति या स्पीड के मामले में शीर्ष पर है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी दी।

ट्राई ने अक्टूबर में बीएसएनएल को 4जी की स्पीड की सूची से हटा दिया है, क्योंकि कंपनी ने अभी चौथी पीढ़ी की सेवाएं शुरू नहीं की हैं। जियो ने पिछले महीने 20.3 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की औसत गति से डाउनलोड रफ्तार में शीर्ष पर रही।

सूची में जियो के बाद एयरटेल का नंबर आता है। इसने अक्टूबर के दौरान 15 एमबीपीएस की डाउनलोड गति दर्ज की। इसके बाद वोडाफोन आइडिया (वीआई) 14.5 एमबीपीएस गति के साथ तीसरे स्थान पर आती है। अक्टूबर में जियो की 4जी अपलोड गति सितंबर के 6.4 एमबीपीएस से घटकर 6.2 एमबीपीएस रह गई। हालांकि, इसने श्रेणी में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा। (photo file)