1 / 10महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने रविवार को लोअर परेल के एक होटल में अपनी मंगेतर और फैशन डिजाइनर मिताली बोरुदे से शादी रचाई। 2 / 10शादी समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, बॉलीवुड हस्तियां और इंडस्ट्री के जाने माने लोग शामिल हुए।3 / 10वर्षों से एक-दूसरे को जानने वाले अमित और मिताली ने दिसंबर 2017 में सगाई की थी।4 / 10समारोह में भाग लेने प्रतिष्ठित नेता पहुंचे।5 / 10समारोह में शरद पवार भी पहुंचे। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और वरिष्ठ राकांपा नेता अजीत पवार शामिल हुए।6 / 10अमित की की पत्नी मिताली बोरुडे पेशे से फैशन डिजाइनर है। वह जाने-माने डॉक्टर संजय बोरुडे की बेटी हैं।7 / 10बता दें, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे 2017 से राजनीति में एक्टिव हैं। 8 / 10शीर्ष उद्यमी रतन टाटा और आनंद महिंद्रा भी समारोह में शामिल हुए।9 / 10फेमस हस्तियों में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शादी समारोह में शामिल हुई हैं।10 / 10राज ठाकरे की वाइफ शर्मिला ठाकरे फेमस मराठी थियेटर आर्टिस्ट, एक्टर निर्माता और निर्देशक मोहन वाघ की बेटी हैं।