1 / 8पश्चिम बंगाल कोलकात के माजेरहाट में तारातला पुल गिर गया है।इस बड़े हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। ये पुल बेहाल से इकाबलपूर को जोड़ता था।2 / 8ये पुल काफी पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक पुल 60 साल पुराना है। मलबे के नीच कई लोग और गाड़ियां दबी हुई हैं। 3 / 8ये इलाका साउथ कोलकता में है। इसके मरम्मत का काम भी चल रहा था। खबरों के मुताबिक मौके स्थल पर जांच टीम पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है।4 / 8कोलकता पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। अभी तक यह घायलों या मरनेवालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। 5 / 8मौके स्थल पर कोलकता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। इस खबर के लिए अधिक जानकारियों का इंतजार है।6 / 8न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की तस्वीरों के में साफ देखा जा सकता है कि पुल के बगल कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा है।7 / 8पुल गिरने से उसपर मौजूद गाड़ियां भी फंस गई हैं। 8 / 8इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'पुलिस से हादसे की रिपोर्ट मांगी गई है और फिलहाल आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है।