1 / 6दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के तीसरे चरण के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-लाजपत नगर खंड पर मेट्रो सेवा को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई। 2 / 6इस खंड के जरिए शहर में खरीदारी की चार पसंदीदा जगहों को जोड़ा गया है। यात्रियों के लिए इस रूट पर मेट्रो सेवा दोपहर एक बजे से शुरू होगी।3 / 6शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने इसे दिल्ली के लिए गौरव का क्षण बताया।4 / 6नव उद्घाटित इस खंड पर छह नए मेट्रो स्टेशन - सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, आईएनए, सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर - शामिल हैं। 5 / 6इन सभी स्टेशनों को ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्लेटिनम रेटिंग दी है। यह रेटिंग ऊर्जा और पानी की कम खपत, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, कम कचरा उत्पन्न करने आदि जैसे मानकों पर खरा उतरने पर दी जाती है।6 / 6इस सातवीं लाइन के उद्घाटन के साथ ही 214 स्टेशनों के माध्यम से शहर में मेट्रो के नेटवर्क का 296 किलोमीटर तक विस्तार हो गया है।