1 / 87 सितम्बर 1963 को चंडीगढ़ में जन्म लिया था नीरजा ने, तब किसे पता था कि ये नाम अमर होने वाला है.2 / 8रमा और हरीश भनोट की सबसे प्यारी बेटी से उसके भाई अखिल भनोट और अनीस भनोट को कई बार जलन होती थी कि माँ – पिता सबसे ज्यादा नीरजा को ही क्यों प्यार करते हैं.3 / 8बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ने के बाद नीरजा ने प्रसिद्ध कॉलेज सेंट ज़ेवियर से ग्रेजुएशन किया था लेकिन 21 साल की छोटी उम्र में उनकी शादी गल्फ में रहने वाले बिज़नेस मैन से कर दी गयी थी4 / 8नीरजा का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं बीता, दहेज़ को लेकर ये वीरांगना भी शारीरिक और मानसिक अत्याचार की शिकार हुई और आखिरकार तंग आकर ये अपने परिवार में वापस लौट आयी और शादी ख़त्म कर दी5 / 8एयरहोस्टेस बनने से पहले नीरजा ने मॉडलिंग भी की थी. बड़े ब्रांड्स उनसे जुड़ कर अपने आपको गर्वित महसूस करते हैं, अमूल ने अपना एक बहुत पुराना ऐड कुछ दिन पहले दुबारा प्रमोट किया जिसमें नीरजा ने मॉडलिंग की थी.6 / 8नीरजा की माँ को उनके एयरहोस्टेस बनने को लेकर पहले से ही टेंशन थी, जब उनको पता चला कि ट्रेनिंग के दौरान नीरजा को एंटी – हाईजैकिंग कोर्स भी कराया जायेगा तो उन्होंने ये लाइन छोड़ने को बोला था7 / 8नीरजा का इसपर एक ही जवाब था –अगर हर माँ ऐसा सोचने लगेगी तो इस देश का भविष्य क्या होगा?8 / 8अपने जन्मदिन के दो दिन पहले 5 सितम्बर 1986 को देश की इस बेटी ने देश के लिए अपनी जान देकर हर बेटी को दे दी ऐसी नसीहत जो सदियों तक सभी बेटियों के दिलों में बसी रहेगी और उन्हें प्रेरित करेगी देश के लिए मर मिटने को.