National Farmers Day 2020: आज किसान दिवस के अवसर पर इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

By शैलेश कुमार भक्त | Updated: December 23, 2020 12:05 IST2020-12-23T11:57:53+5:302020-12-23T12:05:56+5:30

Next

नही हुआ हैं अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान, चिड़ियों के उठने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान।

आओ हम शुरुआत करे, किसानो का आभार करें।

देश के सभी किसानों का हृदय से वंदन, आपकी दिन-रात की मेहनत से ही हमारा जीवन है।

त्याग और तपस्या का दूसरा नाम है किसान, उनकी निःस्वार्थ सेवा और कठोर परिश्रम को प्रणाम।

किसानों के हित में काम कीजिए, किसानों का जीवन बेहतर बनाएं।

मत मारो गोलियों से मुझे, मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ, मेरी मौत कि वजह यही हैं, कि मैं पेशे से एक किसान हूँ।

जिसकी आंखों के आगे, किसान पेड़ पे झूल गया, देख आईना तू भी बन्दे, कल जो किया वो भूल गया।

एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं, पसलियों से लग गयी हैं आंते, खेत अभी भी बंजर हैं।