1 / 6रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने 24 मार्च को सगाई कर ली।2 / 6उन्होंने सगाई गोवा में की है। आकाश ने सगाई श्लोका मेहता से की है। 3 / 6श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। 4 / 6मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा में सगाई से पहले श्लोका-आकाश ने प्री इंगेजमेंट फोटोशूट भी करवाया।5 / 6पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि इस साल आकाश अंबानी शादी के बंधन में बंध जाएंगे।6 / 6अंबानी व मेहता परिवार एक दूसरे के अच्छी तरह से परिचित हैं। आकाश व श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़े हैं।