1 / 6मुकेश अंबानी ने रविवार शाम को बेटे आकाश और होने वाली बहू श्लोका मेहता के साथ सिद्धिविनायक के दर्शन किए।2 / 6बता दें पूरा मुकेश अंबानी कल रामनवमी के मौके पर यहां पहुंचा।3 / 6इसी दौरान मुकेश अंबानी की होने वाली बहू हर समय उनके साथ नजर आईं।4 / 6मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी भी नजर आईं।5 / 6खबरों की मानें तो आकाश अंबानी जल्द ही अपनी स्कूलमेट श्लोका मेहता से शादी करने वाले हैं।6 / 6आकाश और श्लोका ने धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से एक साथ पढ़ाई की थी।