1 / 9रविवार को दिल्ली में LGBTQ समुदाय के लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों ने भारत सरकार के खिलाफ मार्च निकाला। 2 / 9उन्होंने यहां मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे बिल में कुछ प्रावधानों का विरोध किया 3 / 9समलैंगिक समुदाय का आरोप है कि सरकार ने कानून के प्रारूप में पहले ट्रांसजेंडर के तौर पर पंजीयन कराने और फिर सर्जरी का सबूत देने की बाध्यता रखी है4 / 9बीते वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंधो पर अंग्रेजों के जमाने के कानून को रद्द करने का आदेश जारी किया था5 / 9LGBTQ समुदाय का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित बिल में उनके लिए आत्मसम्मान की अनदेखी करता है6 / 9वे प्रदर्शन करके बिल को संसद में बिना बदलाव के पारित न करने की मांग कर रहे हैं 7 / 98 / 99 / 9