Jamia Protest: प्रदर्शनकारियों ने बनाया डिटेंशन सेंटर, जामिया खुला लेकिन दिखे नहीं छात्र, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

By निखिल वर्मा | Published: January 7, 2020 12:12 PM2020-01-07T12:12:33+5:302020-01-07T12:13:49+5:30

Next

जामिया के लोग नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.

जामिया परिसर के बाहर लोग अभी नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

सोशल मीडिया में ये तस्वीर वायरल हो गई है जो जामिया के दीवारों पर भी दिख रही है.

जेएनयू में हुए हिंसक हमले के विरोध में 6 जनवरी को जामिया परिसर में भी लोग समर्थन में दिखे.

जामिया मेट्रो स्टेशन के नजदीक प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक जाम की थोड़ी समस्या आ रही है.

जामिया इलाके में छोटी बच्चियां भी अपने माता-पिता के साथ दिख रही हैं.

जामिया के नए छात्र भी प्रदर्शन में जमकर हिस्सा ले रहे हैं.

जामिया के मुख्य द्वार पर प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक हिरासत केंद्र बनाया है.

जामिया की सड़कों पर महिलाएं बीजेपी को हराने की अपील कर रही हैं.

जामिया की दीवारों पर छात्र वॉल पेंटिंग के जरिए विरोध जता रहे हैं.