1 / 912 अगस्त को दुनिया भर में बकरीद यानि ईद अल अज़हा का जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को ये शायरीयां और मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं।2 / 9अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे, अल्लाह आपको खुशियां और अता करे, दुआ हमारी है आपके साथ, बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!3 / 9हवा को खुशबू मुबारक फिज़ा को मौसम मुबारक दिलों को प्यार मुबारक आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक4 / 9समंदर को उसका किनारा मुबारक़, चांद को सितारा मुबारक़, फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़, दिल को उसका दिलदार मुबारक़, आपको और आपके परिवार को, ईद का त्योहार मुबारक़!!! 5 / 9फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ अल्लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ6 / 9आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबानी, करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी, ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा, खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!! ईद मुबारक़!!!7 / 9रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है आपको बकरीद मुबारक8 / 9सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल चारों तरफ हो खुशियों का तराना इसी दुआ के साथ यार तुम्हें मुबारक हो बकरीद9 / 9आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है